SHARABI IN BAR!!!





एक शराबी अपने दोस्त से –
आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार टेंडर –
बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे…!!!

DEF MAN

एक बहरा इंसान कीचड़ में गिर गया जैसे ही वो
आगे बढ़ा….!!!
दूसरा बहरा:- भाई कीचड़ में गिर गए थे
क्या…???
पहला:- अरे नहीं नहीं भाई, मैं कीचड़ में गिर गया था…!!!
;;
;;
;;
;;
दूसरा:- अच्छा, मैंने सोचा कीचड़ में गिर
गए थे… 🙂 🙂 🙂 🙂 

GIRL FRIEND KE LIYE SHAYARI !!!





आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..
वाह – वाह,
जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी… 😀!!!

NIRMAL BABA KE FUNDE!!




भक्त : “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!”
निर्मल बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?”
भक्त : “नरेन्द्र मोदी की.!”
निर्मल बाबा :
वहीँ कृपा रुकी हुई है,
दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में !
बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी।!!

THAND KA MAUSAM



कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मैरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा
“गरीब नही हूँ शादी मे जा रही हूँ ।” 😀 😛!!!!!!

SAHI JAWAB !!!!




दुनिया के दो सबसे बङे घातक ओर खतरनाक हथियारो के नाम लिखो..?
Ans:-
1) बीवी के ” आंसू ” और
2) पड़ोसन की ” स्माइल ” !!

ANGRY WIFE !!!!!


पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में):
मैं काम करू या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।
पति : फिर रोने दे…
मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था..!!