SHARABI IN BAR!!!





एक शराबी अपने दोस्त से –
आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार टेंडर –
बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे…!!!

DEF MAN

एक बहरा इंसान कीचड़ में गिर गया जैसे ही वो
आगे बढ़ा….!!!
दूसरा बहरा:- भाई कीचड़ में गिर गए थे
क्या…???
पहला:- अरे नहीं नहीं भाई, मैं कीचड़ में गिर गया था…!!!
;;
;;
;;
;;
दूसरा:- अच्छा, मैंने सोचा कीचड़ में गिर
गए थे… 🙂 🙂 🙂 🙂 

GIRL FRIEND KE LIYE SHAYARI !!!





आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..
वाह – वाह,
जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी… 😀!!!

NIRMAL BABA KE FUNDE!!




भक्त : “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!”
निर्मल बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?”
भक्त : “नरेन्द्र मोदी की.!”
निर्मल बाबा :
वहीँ कृपा रुकी हुई है,
दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में !
बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी।!!

THAND KA MAUSAM



कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मैरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा
“गरीब नही हूँ शादी मे जा रही हूँ ।” 😀 😛!!!!!!

SAHI JAWAB !!!!




दुनिया के दो सबसे बङे घातक ओर खतरनाक हथियारो के नाम लिखो..?
Ans:-
1) बीवी के ” आंसू ” और
2) पड़ोसन की ” स्माइल ” !!

ANGRY WIFE !!!!!


पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में):
मैं काम करू या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।
पति : फिर रोने दे…
मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था..!!

ADHYAPAK BEHOSH!!!!!!


अध्यापक: बच्चों को महाभारत पढाते हुए………..”कंस ने सुना कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार देगा तो उसने देवकी और वसुदेव को जेल में डाल दिया”
पहला बच्चा हुआ, कंस ने मार दिया.
दूसरा…….. हुआ, कंस ने मार दिया,
तीसरा भी, चौथा भी……….आठवां
एक शिष्य: गुरु जी एक मिन्ट..
गुरु: क्या बात है?
शिष्य : अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
अध्यापक 😳👼 बेहोश!
HHHHHEE!!!!!!!

PUCHNA BHI GALAT!!!!


  • एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा….
    Excuse me…
  •  मुझे “लाल किला” जाना है ?
    संता: तो जा ना भाई, 
  • ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? 😜😜😀😂😃

SABSE BADA NETWORK!!!!!


  • संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
    सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
    संता: कार्टून नेटवर्क!
  • HHHHHH!!!!!

BILLI KA RASTA KAT!!!


  • संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
    बंता : फिर ?
    संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया।
  •  ….. साला हमसे पंगा

BEST RAHUL GANDHI !!!!!1




आज राहुल गांधी किसानों से 4 घंटे मिले..
3 घंटे तो किसान
उन्हें यह समझाते रहे
कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।
सोनिया बेहोश होते होते बची
जब राहुल ने पुछा- मॉम ये किसान खेती क्यों करते है..?
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!
—————–
राहुल किसान से….
राहुल: आप के पास कितनी जमीन है
किसान: हजूर, 15 बीघा।
राहुल: वो कितनी होती है?
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
राहुल: ओह्ह!!!
तो आप क्या उगाते हैं?
किसान : कपास।
राहुल: वो क्या होता है?
किसान: जी
जिससे आप का कुर्ता बनता है।
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है..
और क्या है आप के पास?
किसान: जी, दो बैल हैं?
राहुल: गुड..
कितना दूध देते हैं?
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा क्या??

HARIYANVI CHACHA!!!



एक दिन पड़ोस का हरयाणवी छोरा आ के बोल्या-
“रे चाचा, अपनी इस्त्री देदे… ”
चाचा ने अपनी जनानी की ओर इसारा करया और बोला- “ले जा, वा बैठी.. ”
छोरा चुप चाप देखन लाग्या…
बोला- “चाचा यो नहीं, कपडे वाली..”
चाचा बोल्या- “भले मानस, यो तन्ने बगेर कपड़े दिखे है के ??? ”
छोरा गुस्से में चीखा- “रा चाचा बावला ना बन, करंट वाली इस्त्री..”
चाचा- “बावले, हाथ ते लगा के देख… जे ना मारे करंट, फेर कहिये…”
hHHEEEE!!!!

Mummy Papa Aur Bachcha




Dad – बेटा लस्सी पीयेगा?
Kid – नही…
Dad – बेटा दूध पीयेगा?
Kid – नही…
Dad- बेटा जूस पीयेगा?
Kid – नही…
Dad – “बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा !!!”
माँ वहीँ बैठी थी, उससे रहा नहीं गया ….
Mom – बेटा एपल खाओगे?
Kid – नही…
Mom – बेटा आम खाओगे?
Kid – नही…
Mom – बेटा ऑरेंज खाओगे?
Kid – नही…
Mom – “बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा !!!”
HHHeehhh!!!!!

OLD SARDAR!!!!11





एक ट्रेन के नीचे 100 सरदार आ गये !!
99 मर गए……. एक सरदार बच गया..
रिपोर्टर ने उससे पूछा : “ये सब कैसे हुआ.?”
सरदार बोला – “गलत अनाऊँसमेंट की वजह से,
अनाऊँसमेंट हुआ था कि शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आ रही है!”
तो सब घबराकर प्लेटफार्म से उतारकर पटरी पर आ गये! पर ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं, पटरी पर आई…..
रिपोर्टर: और आप समझदार निकले जो पटरी पर नहीं उतरे!!
सरदार: जी नहीं, मै तो सुसाइड करने आया था, अनाऊँसमेंट सुनकर मैं पटरी से हट कर प्लेटफारम पर लेट गया था”!!……



KESAR KA DAMM!!!!11



पति दूध पीकर:   छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी:   वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया
क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम 😀!!!!

CHALAK MAHILA !!!




महिला: भैया सही रेट लगाओ हम
 हमेशा यही से सामान ले जाते है
दुकानदार:भगवान से डरो बहनजी अभी कल ही
 इस दुकान की ओपनिंग हुई है


AKHIRI KHWAHISH




यमराज (संता से): तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है?
संता:        
हाँ है!
मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में
 सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ!
यमराज बेहोश !!
hhhhAAA!!!!

BAAP BETA !!!!!11

BAAP BETA

पिता: उदास क्यों है बेटा?
बेटा: नहीं बता सकता आपको।
पिता: अपना दोस्त समझ के बता दे।
बेटा:
अब क्या बताऊं यार..
…तेरी भाभी iPhone मांग रही है।
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़.......!



UNCLE KA PAJAMA!!!!!!!!1




एक बार एक पजामा पहने हुए इंडियन से
एक अंग्रेज ने पूछा:
आप का यह देशी पैंट (पजामा) कितने दिन चल जाता है..?
इंडियन ने जवाब दिया:
कुछ ख़ास नहीं,
मैं इसे एक साल पहनता हूं।
उसके बाद श्रीमति जी इसको काटकर
राजू के साइज़ का बना देती है।
फिर राजू इसे एक साल पहनता है।
उसके बाद श्रीमति जी इसको काट-छांट कर
तकियों के कवर बना लेती हैं।
फिर एक साल बाद उन कवर
का झाड़ू पोछे में इस्तेमाल करते हैं।”
अंग्रेज बोला:
फिर फेंक देते होंगे..?
इंडियन ने फिर कहा :
नहीं-नहीं इसके बाद 6 महीने तक मै इस से अपने
जूते साफ़ करता हूं और अगले 6 महीने तक
बाइक का साइलेंसर चमकाता हूं।
बाद में उसे हाथ से बनाई जाने
वाली गेंद में काम लेते हैं और अंत में
कोयले की सिगडी (चूल्हा)
सुलगाने के काम में लेते हैं और
सिगड़ी (चूल्हे) की राख बर्तन मांजने के काम में लेते हैं।
इतना सुनने के बाद अंग्रेज
बेहोश होकर गिर गया..!
और उसे होश आने पर एहसास हुआ
कि आखिर अंग्रेज भारत छोड़कर जाने पर क्यों मजबूर हुए.....!


SABSE TEJ UDNE WALA HATTI




टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।
osted on

FAIL STUDENT




पास होने से डर नहीं लगता साहेब..
डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।
-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )
आज का ज्ञान~
नक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,
ना कि टॉप ही कर ले।

बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..
बिहार में बहार है …
टॉपरे फरार है …